Connect with us

Insurance

Go Digit Car Insurance

Published

on

Go Digit Car Insurance

आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि गो डिजिट कार इंश्योरेंस Go Digit Car Insurance क्या है। गो डिजिट (Go Digit) कंपनी पुणे और बेंगलुरु में स्थित है यह बीमा योजनाओं के बहु-चैनल वितरण और दावों और कस्टमर सेवा को हल करने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। आपको बता दें कि Go Digit फेयरफैक्स ग्रुप द्वारा वित्त पोषित कंपनी है जो भारत के अलावा 30 से अधिक देशों में काम कर रही है। और Go Digit एक बेहतरीन कार इन्सुरेंस कंपनी है। बिना किसी झंझट के आप कुछ ही घंटो में अपना क्लेम पा सकते है।

 

गो डिजिट कार इंश्योरेंस को डिजिट इंश्योरेंस के नाम से भी जाना जाता है जो ऑनलाइन बीमा कंपनी है साथ ही यह कार इंश्योरेंस के अलावा, यात्रा, घर और मोबाइल को भी कवर करती है। गो डिजिट दो तरह के कार इंश्योरेंस प्लान को पेश करती है पहला थर्ड पार्टी और दूसरा कंप्रिहेंसिव प्लान। कार बीमा पॉलिसी एक ऐसी योजना है जो निम्नलिखित के विरुद्ध संपूर्ण सुरक्षा प्रदान करती है।

 

 

इस आर्टिकल में हम आगे जानेंगे कि गो डिजिट कार इंश्योरेंस किन स्थितियों में कवर प्रदान करती है और किन स्थितियों में कवर को प्रदान नहीं करती है।

 

डिजिट कार इंश्योरेंस निम्नलिखित स्थितियों में कवर को प्रदान करती है:

वाहन का कुल नुकसान या वाहन चोरी हो जाना
आग से वाहन को नुकसान होना
कार को प्राकृतिक या मानव द्वारा बनाई गई आपदाओं के कारण नुकसान पहुंचना
कार द्वारा खुद का एक्सीडेंट और तीसरे पक्ष के नुकसान से उत्पन्न होने वाले क्षति को गो डिजिट कवर करता है

 

डिजिट कार इंश्योरेंस में क्या कवर नहीं किया जाता है जो इस प्रकार है:

वैलिड लाइसेंस के बिना कार को चलाना
वह क्षति जो दुर्घटना का प्रत्यक्ष रिजल्ट नहीं है
खुद की लापरवाही की वजह से कार को नुकसान पहुंचना
शराब पीकर कार को चलाना

डिजिट कार इंश्योरेंस के साथ आप कुछ विकल्प खरीद सकते हैं जो निम्नलिखित हैं

जीरो डेप्रिसिएशन ऐड-ऑन कवर
रिटर्न टू इनवॉइस ऐड-ऑन कवर
ब्रेक डाउन असिस्टेंट कवर
टायर प्रोटेक्ट कवर

गो डिजिट कार इंश्योरेंस को रिन्यू कैसे करते हैं?

सबसे पहले आप गो डिजिट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें उसके बाद रिन्यू डिजिट कार इंश्योरेंस पॉलिसी के ऑप्शन को चुने। उसके बाद अपने आईडी/पासवर्ड से लॉग इन करें, अगर आपके पास आईडी/पासवर्ड है तो सबसे पहले गो डिजिट पर अपना अकाउंट बना ले।

उसके बाद माँगी गयी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भरें। वाहन का मेक, मॉडल, संस्करण, पंजीकरण डेटऔर शहर। उसके बाद आपसे दो ऑप्शन जिसमे थर्ड पार्टी लायबिलिटी तथा मानक पैकेज पूछा जायेगा उसमे से एक चुने। फिर अपने पुरानी कार इंश्योरेंस की डिटेल्स सबमिट करे और सबमिट कर दे। तब आपको रिन्यूअल के लिए एक प्रीमियम कोट दिखाई देगा, जिसका आप ऑनलाइन भुकतान करे, अब आपका सफलतापूर्वक कार इंश्योरेंस हो जायेगा।

FAQ:-

1- क्या मुझे मोबाइल इंश्योरेंस के क्लेम के दौरान चालान की आवश्यकता है?

जी नहीं, आपके मोबाइल इंश्योरेंस के लिए क्लेम करने के लिए चालान की आवश्यकता नहीं है।

2- मैं डोरस्टेप सेवा का लाभ कैसे उठा सकता हूं?

आपको केवल डिजिट कस्टमर केयर सर्विस 1800-258-5956 पर कॉल करें और वे आपके वाहन को आपके घर पर पिक-अप, रिपेयर और डिलीवर करेंगे।

3- वंशानुगत (hereditary) रोग क्या है ? क्या यह एक चिकित्सीय स्थिति है?

वंशानुगत (hereditary) रोग एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित होने वाला रोग है। उन्हें पहले से मौजूद बीमारियों के तहत बांटा गया है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2023 Sucpost.Com